बालोद गोंडवाना संदेश – गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला बालोद के वीरांगना रानी दुर्गावती कन्या छात्रावास ( छात्र गृह आवास) के पदाधिकारियों ने डिप्टी कलेक्टर श्री आशिष कुमार पेंद्रो जी से विरांगना रानी दुर्गावती कन्या छात्रावास के छात्राओं ने सौजन्य भेंट मुलाकात किये।
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला बालोद के वीरांगना रानी दुर्गावती कन्या छात्रावास ( छात्र गृह आवास) के पदाधिकारियों ने डिप्टी कलेक्टर श्री आशिष कुमार पेंद्रो जी भेंट मुलाकात कर छात्राओं ने हॉस्टल कि समस्या को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा किये।
जिसमें उपस्थित कन्या छात्रावास अध्यक्ष कु कामीन रावटे , सचिव कुमारी मोनिका गावड़े , कुमारी विना कुमेटी सांस्कृतिक सचिव , कुमारी सुषमा दुग्गा , कुमारी यामिनी कौर , कुमारी भुमिका नुरूटी , खिलेश्वरी राणा , कुमारी टिकेश्वरी गौर , कुमारी रिमा भुआर्य छात्राएं आदि उपस्थित थे।
