आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने विधायक मरकाम से मुलाकात कर समस्याओं को अवगत कराया


पाली गोंडवाना संदेश – आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम को पाली कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
सहायिकाओं ने विधायक मरकाम से अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए बताए कि हमें शासन द्वारा जो मानदेय राशि दिया जा रहा है वह मनरेगा के एक सामान्य मजदूर से भी कम है , जिससे परिवार चलाने में हमें अनेकों प्रकार की कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि महंगाई की इस दौर में ₹5000 कोई मायने नहीं रखता जबकि रोजगार गारंटी में काम करने वाले अकुशल मजदूरों को भी 243 रुपए की दर से मजदूरी भुगतान किया जाता है हमें तो यदि प्रति दिवस के हिसाब से मानदेय ( मजदुरी ) माना जाए तो 166 रुपए ही मिलता है । उन्होंने कहा कि हमें कार्यकर्ताओं की 80% मानदेय दिया जाए ताकि अपने परिवार का सही तरीके से पालन पोषण कर सकें और बच्चों को उचित शिक्षा दिला सकें हम सुबह से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र में ड्यूटी करते हैं हमें किसी भी प्रकार की कोई अवकाश नहीं मिलता जबकि अन्य कर्मचारी जिन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश का फायदा मिलता है हमारे द्वारा कुपोषण से मुक्ति के लिए बच्चों को गरम भोजन दिया जाता है और उचित परिवेश प्रदान किया जाता है ताकि नन्हे मुन्ने बच्चे एक अच्छे परिवेश में पल बढ़कर प्राथमिक स्तर के पढ़ाई करने के लिए तैयार हो सके। विधायक मरकाम ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं की समस्याओं से अवगत होने के बाद कहा कि आपकी जो मांग है महंगाई किस दौर के हिसाब से जायज है क्योंकि केंद्र शासन की यह योजना है केंद्र की सरकार एक तरफ वन विभाग में अकुशल मजदूरों को 399 रुपए एवं राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 243 रुपए मजदूरी भुगतान दिया जाता है इस स्थिति में आप लोगों के साथ केंद्र की सरकार यह दोहरी नीति अपना कर आप लोगों के साथ अन्याय कर रही है उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों की इस मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरे प्रदेश में शासन प्रशासन की ध्यान आकर्षित करने के लिए चरण बद्ध तरीके से कार्यक्रम चलाकर समय-समय पर केंद्र सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More