Cg board में TOP-10 में शामिल प्रियंका ने बढ़ाया मान , सरपंच ने माना परसदा अभिमान


कोरबा-पाली। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 की अंतिम प्रावीण्य सूची जारी कर दी है जिसमें कोरबा जिला के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत परसदा से एकमात्र छात्रा प्रियंका जायसवाल को स्थान मिला है। ड्राइवर की य़ह होनहार बेटी ने टॉप टेन मे 9 वाँ स्थान हासिल किया है।
छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए फाइनल मेरिट सूची जारी कर दी है। पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के बाद माशिमं ने फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की है, इसमें सेकेंड चांस बोर्ड परीक्षा के नंबर नहीं जोड़ा गया है।पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन कराने पर कई विद्यार्थियों के अंकों में बढ़ोत्तरी हुई है। अस्थायी मेरिट सूची में आने से दो-तीन अंकों से चूके विद्यार्थियों को भी अब मेरिट में जगह मिल गई है। कक्षा 10वीं 14 नए छात्रों का नाम जुड़ा है जबकि पूर्व की अस्थायी सूची में 59 बच्चे शामिल थे।जिसमें कोरबा जिले से कोई भी नहीं था अब टॉप टेन मे नौवां स्थान पाली ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल परसदा की मेधावी छात्रा कु.प्रियंका जायसवाल शासकीय स्कूल परसदा कोरबा को मिला है। इसके पिता पेशे से वाहन चालक है। कु प्रियंका ने 9वां स्थान लाकर शाला, परिवार, पाली ब्लॉक और कोरबा जिले को गौरवांवित किया है। हाई स्कूल परसदा के प्राचार्य व सभी शिक्षक सहित शाला परिवार ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दिया है।
कुमारी प्रियंका के इस सफलता के लिए ग्रामीणों सहित सरपंच ने उन्हें बधाई दी ।साथ ही उन्होनें कहा कि यह सफलता पूरे परसदा के के अभिमान हैं।
जिला प्रशासन कोरबा के द्वारा कु प्रियंका जायसवाल को मेडिकल क्षेत्र मे रुचि को देखते हुए शासन के खर्चे पर एलेन जैसी विख्यात संस्था से नीट की तैयारी के लिए भेजा गया है।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More