KORBA NEWS:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिल्ली में आयोजित शिक्षक दिवस एवं सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर विधायक श्री मरकाम ने कहा कि गुरु , ग्रंथ और गंतव्य का निर्धारण मानव जीवन के लिए अनिवार्य है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिल्ली में क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह जगत , विरेंद्र सिंह सिदार सरपंच ग्राम पंचायत सिल्ली, बाला राम आर्मो सरपंच ग्राम पंचायत परसदा एवं विकास खंड शिक्षाधिकारी के आतिथ्य में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम रखा गया । जिसमें सर्वप्रथम संस्था प्रमुख द्वारा अतिथियों को प्रस्तावना भाषण में संबोधित करते हुए स्कूल से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि सिल्ली हायर सेकेंडरी में तीन हाई स्कूल से विद्यार्थी अध्ययन करने के लिए आते हैं । भवन में बैठने के लिए पर्याप्त जगह की सुविधा नहीं है , गर्मी हो या बरसात खुले में प्रार्थना के लिए बच्चों को खड़ा होना पड़ता है । मैदान में अहाता की आवश्यकता है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सरपंच सिदार ने अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथ्यों की ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि क्षेत्र की यह एकमात्र हायर सेकेंडरी है अतिरिक्त कक्ष की अनिवार्यता है । ग्राम पंचायत पोलमी , निरधी , सिल्ली, परसदा एवं शिवपुर के असिंचित कृषि क्षेत्र को सिंचित करने के उद्देश्य से स्वीकृत खारून डायवर्सन के लिए भी ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया । उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी साहू जी ने गुरु की महत्ता को परिभाषित करते हुए कहा कि जीवन को सफल करने के लिए गुरुओं की बताए गए मार्गो पर चलने की आवश्यकता है गुरु कभी भी अपने शिष्यों को गलत मार्ग पर चलने का रास्ता नहीं बताता।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय बहादुर जगत ने शालेय परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के आभार मानते हुए कहा कि आज का यह दिवस शिक्षक दिवस शिक्षकों की सम्मान की दिवस है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक मरकाम ने गुरु गोविंद दोउ खड़े , काके लागू पाय। बलिहारी गुरु आपनो गोविंद दियो बताय दोहा के माध्यम से गुरु की महत्ता को उल्लिखित करते हुए कहा कि गुरु परम सत्य है उनके बातों का अनुशरण कर प्रत्येक शिष्यों का प्रथम कर्तव्य है इसके माध्यम से सफल होकर मानव समाज में सामाजिक दायित्वों का सफल निर्वहन करते हुए राष्ट्रहित में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं , जिससे राष्ट्र और राष्ट्र ग्रंथ की रक्षा करते हुए संविधान प्रदत्त अधिकार के प्रति गंभीरता से पालन करते हुए देश में एकता बना रहे । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की जो भी मूलभूत समस्या से अवगत कराया गया है , मेरा पूरा प्रयास रहेगा की शालेय परिवार की सभी समस्याओं का यथाशीघ्र पूरा करने का कोशिश किया जाएगा । लाभान्वित छात्राओं को अतिथियों द्वारा साइकिल वितरण किया गया । इस अवसर पर तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार , विजय बहादुर जगत जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि , एस एन साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाली , विरेंद्र सिदार सरपंच सिल्ली, बालाराम आर्मो सरपंच ग्राम पंचायत परसदा , हरि सिंह नेताम विधानसभा अध्यक्ष पाली तानाखार , अर्जुन सिंह राज विधायक प्रतिनिधि कृषि उपज मंडी निरधी , मयाराम सिदार विधायक प्रतिनिधि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिल्ली, महेंद्र मरावी , राजकुमार पोर्ते मोती दास मानिकपुरी , अर्जुन दास वैष्णव वरिष्ठ समाजसेवी, जवाहर सिंह मरकाम, भानूप्रताप कश्यप, अशोक मरावी , महासिंह खुसरों, पंचम पोर्ते , छेदी श्याम, नर सिंह राज विधायक प्रतिनिधि हाई स्कूल परसदा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
