पाली गोंडवाना संदेश – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 13 वां दिन भी जारी रहा धरना स्थल में श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार उपस्थित रहे। आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को बहुत जल्द बड़ी आंदोलन की तैयारी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जनपद पंचायत पाली के पूर्व सरपंचों के विरुद्ध मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य के पूर्णता के 1 साल बाद जिला स्तरीय जांच कमेटी गठन कर पुनः मूल्यांकन करते हुए अधिक राशि आहरण का आरोप लगाकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । जो 7 साल से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली में लंबित है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा उक्त निर्माण कार्य में सिर्फ सरपंच को ही आरोपी बनाया गया था , जिसके कारण कुछ सरपंच उच्च न्यायालय के शरण में जाकर सचिव एवं अन्य संबंधित कर्मचारी के प्रति भी राशि विभाजन के लिए प्रकरण दर्ज कराया था जिसमें ग्राम पंचायत पोलमी के पूर्व सरपंच रामकुमार नेटी को राहत देते हुए सचिव को भी पार्टी बनाया गया । लेकिन इस विसंगति पूर्ण लिए गए फैसले से संतुष्ट नहीं होते हुए पूर्व सरपंच रामकुमार नेटी एवं अन्य प्रभावित सरपंचों के द्वारा विधायक पाली तानाखार श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया कि ग्राम पंचायत स्वीकृत निर्माण कार्य की सिर्फ एजेंसी होता है । विधायक मरकाम द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा जिला इकाई कोरबा को निर्देशित करते हुए कहा कि इस संबंध में कलेक्टर कोरबा को पत्र प्रेषित कर ध्यान आकर्षित कराओ । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा जिला इकाई कोरबा द्वारा कलेक्टर कोरबा के नाम पत्र प्रेषित कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल उचित कार्यवाही करने के लिए मांग किया गया , लेकिन प्रशासन के उदासीनता के कारण मंदिर चौक पाली में 20 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला एवं तहसीलदार हरदी बाजार के द्वारा विधायक मरकाम से मुलाकात कर अवगत कराया की जो पंचायती राज अधिनियम के तहत रिकवरी का प्रकरण पूर्व सरपंचों के विरुद्ध बनाया गया है उसमें सचिव और संबंधित इंजीनियर को भी शामिल किया गया है । लेकिन इस विसंगति पूर्ण लिए गए फैसले से असहमति जताते हुए विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एसडीओ और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी इसमें शामिल कर आरोपी बनाया जाना न्याय संगत होगा , क्योंकि अंतिम सत्यापन एसडीओ द्वारा किया जाता है । तब कहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा राशि जारी किया जाता है । इसका मतलब है उक्त दोनों अधिकारी की पूर्ण संतुष्टि के बाद ही सरपंच एवं सचिव द्वारा राशि आहरण किया जाता है । एसडीओ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस प्रकार से प्रकरण से पृथक करना विसंगति पूर्ण फैसला है ।
कलेक्टर कार्यालय कोरबा का होगा बहुत जल्द घेराव – विधायक मरकाम
प्रशासन के द्वारा लिए गए विसंगति पूर्ण फैसले के विरोध में विधायक मरकाम ने बहुत जल्द कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के की बात कही , उन्होंने कहा कि हम मातृ शक्तियों के साथ धरना प्रदर्शन पर रहेंगे , यदि शासन प्रशासन अपनी हठ धर्मिता पर अड़े रहकर न्याय संगत फैसला नहीं लेकर हमें कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य न करें।
अखिल गोंड समाज महासभा जेवरा ने दिया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को समर्थन …
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे हैं अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में अखिल गोंड समाज महासभा केंद्र जेवरा के सभापति श्रीमती जामबाई श्याम एवं संरक्षक विशाल सिंह कोराम ने उपस्थित होकर महासभा की ओर से समर्थन पत्र देते हुए कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिस भी प्रकार की सहयोग की अपेक्षा होगी वह महासभा अपने स्तर पर भरसक प्रयास करेगी । अखिल गोंड समाज महासभा हमेशा आप लोगों के साथ है।
सरपंच संघ ब्लॉक इकाई पाली ने दिया अपना समर्थन
सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बालाराम आर्मो ने अपने समर्थन में कहा कि जनपद पंचायत पाली भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है बिना कमीशन लिए बाबू भी चेक नहीं काटता ,कमीशन खोरी में अधिकारी से लेकर बाबू तक संलिप्त हैं । निर्माण कार्य में बात गुणवत्ता की करते हैं और कमीशन खोरी में सबसे आगे हैं , यदि निर्माण कार्य में गुणवत्ता देखना चाहते है तो स्वीकृत निर्माण कार्य की राशि सीधे पंचायत के खाते में ट्रांसफर किया जाए ।इंजीनियर ,एसडीओ एवं बाबूओं का चक्कर काटना ना पड़े । विसंगति पूर्ण लिया गया फैसला न्याय संगत नहीं है । इस कार्यवाही में सभी कर्मचारियों को भी शामिल किया जाना न्याय संगत होगा।
