*पाली* :- आज दिनांक 28/8/2024 दिन बुधवार को बिरहोर मोहल्ला ग्राम पंचायत शिवपुर जनपद पंचायत पाली जिला कोरबा केंद्र सरकार शासन विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए प्रधानमंत्री जन-मन योजना भारत सरकार कि संतुलित योजना को लेकर कृषि विभाग से श्री स्वप्निल चंदेल ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी(ग्रामसेवक) तथा स्वस्थ्य विभाग से श्री मति निधि श्रीवास उपस्थित हो कर अपनी अपनी विभाग की सरकारी योजनाओं से जोड़ने का शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें समाजिक कार्यकर्ता (कृषक मित्र) अशोक मरावी, शिवपुर मोहल्ला मितानिन श्रीमती पूर्णिमा यादव उपस्थित हुए
