बलिया:- रतसड़कला के मूल निवासी जिला-सुल्तानपुर जल जीवन मिशन से जुड़े जल निगम ग्रामीण अधिशासी अभियन्ता संतोष कुमार गोंड हत्याकाण्ड 17 अगस्त 2024 की उच्च स्तरीय जांच मा0 उच्च न्यायालय के मा0 न्यायाधीश के निगरानी में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी0बी0आई0) से कराने, हत्यारों को फांसी की सजा देने, इनके परिजनों को 5 करोड़ का मुआवजा देने, परिवार के किसी सदस्य को ग्रेड-2 सरकारी नौकरी देने व परिवार की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग को लेकर दिनांक 22 अगस्त 2024 को इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने आकर स्वीकार किया। इस अवसर पर उपस्थित हत्या मृतक अधिशासी अभियन्ता संतोष कुमार गोंड के छोटे भाई निर्लेश कुमार गोंड ने बताया कि 15 अगस्त की सांय को बड़े भाई इंजी0 संतोष कुमार गोंड से हमारी बात फोन पर हुई थी उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में निजी कम्पनियां बिना सही काम कराये ही भुगतान का दबाव बना रही है जिसमें संविदा सहायक अभियन्ता अमित कुमार भी संलिप्त है। जल जीवन मिशन में मानक के अनुसार काम न करने वाली इन निजी कम्पनियों को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए 250 पेज का चार्जशीट तैयार किया जा रहा है। आगे बताया कि मुख्य अभियुक्त संविदा सहायक अभियन्ता अमित कुमार के अपराधिक व्यवहार के खिलाफ व इसे हटाने के लिए अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश, लखनऊ को भी गोपनीय पत्र लिखे थे लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया न ही समय रहते कोई कार्यवाही की गयी। इसलिए ऐसी स्थिति में उच्चस्तरीय जांच सी0बी0आई0 से करायी जानी चाहिए तभी इस हत्याकाण्ड में संलिप्त सभी लोगों का पर्दाफास होगा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि आदिवासी जनजाति समुदाय के एक गरीब परिवार से अपनी शिक्षा के बल पर अधिशासी अभियन्ता के पद तक पहुॅचने वाले संतोष कुमार गोंड की निर्मम हत्या हो जाती है और इस पूरे प्रकरण पर भाजपा की योगी सरकार की चुप्पी संदेहास्पद है। आगे कहा कि अधिशसी अभियन्ता संतोष कुमार गोंड हत्याकाण्ड की मा0 उच्च न्यायालय की निगरानी में सी0बी0आई0 जांच कराने की मांग को लेकर आन्दोलन लखनऊ से लगायत नई दिल्ली तक लगातार जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, प्रदेश महासचिव गोपाल जी खरवार, सुरेश शाह, सुदेश शाह, मनोज शाह, अमित शाह, संजय गोंड, निर्लेश कुमार गोंड, प्रदीप कुमार, रोशन कुमार, विवेक कुमार, मिन्टू कुमार, बृजेश राम, रघुनाथ गोंड, कौशल गोंड, विशाल गोंड, विशाल कन्नौजिया, सुनिल आदिवासी, अमित शाह, रामनरायण गोंड, अधिलेश कुमार, प्रेम शाह, ईश्वर, आकाश शाह रहे।
