कटघोरा गोंडवाना संदेश:– गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा एवं पोंडी उपरोड़ा की लचर व्यवस्था को लेकर आंदोलन के राह पर चलने को विवश होकर जिला अध्यक्ष अल्प संख्यक प्रकोष्ठ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरबा द्वारा कलेक्टर कोरबा के नाम पत्र प्रेषित कर अविलंब सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया है ।
जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर कोरबा को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोंडी उपरोड़ा नाम के लिए सेवा केंद्र है । यह दोनों अस्पताल एक प्रकार से मरीज रिफर केंद्र बन गया है । यहां इलाज के लिए भर्ती हुए मरीजों को किसी ने किसी प्रकार से बहाना कर निजी अस्पतालों में इलाज करने के लिए मजबूर कर दिया जाता है ।उन्होंने आगे बताया कि 22 जुलाई को कटघोरा के ही तीन स्थानीय व्यक्ति को जहरीले सांप ने काट दिया था । जिन्हें अस्पताल पहुंचने में अधिकतम 7 से 10 मिनट का समय लगा होगा लेकिन दुर्भाग्य की बात है स्वास्थ्य अमला के घोर लापरवाही और दवाई उपलब्ध नहीं होने की वजह से तीन में से दो ने दम तोड़ दिया । रफीक खान ने मोबाइल से बात करने पर बताया कि ऐसी घटना पहली बार नहीं हुआ है ।निजी अस्पताल के संचालकों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्राथमिक उपचार से स्वस्थ हो जाने वाले मरीज को भी निजी अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है । उन्होंने कलेक्टर को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि यदि समय रहते कटघोरा एवं पोंड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में योग्य डॉक्टर की पदस्थापना , वेंटिलेटर एवं पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
