विकासखंड पाली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों को तत्काल क्षतिपूर्ति राशि देने के लिए क्षेत्रीय विधायक ने कलेक्टर कोरबा को लिखा पत्र ।


कोरबा गोंडवाना संदेश – 24 जुलाई को हुए तेज बारिश से पाली ब्लॉक के विभिन्न ग्राम जैसे झोरकी पारा, पोड़ी लब्दा , पुटा , अलगीडांड करतला ,रमतला मुनगाडीह, खैराडुबान , बक्साही , दौरी कलारी एवं सेंद्रीपाली क्षेत्र लबालब हो चुका था । नदी नाले ऊफान पर थे । जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका था । आज भी ग्राम पंचायत मुनगाडीह के रोहित कुमार डिक्सेना का परिवार बेघर हो गया है। मंदिर में रहकर दिन गुजार रहे है। जिनका स्वयं के किराना और मैडिकल की दुकान है। बाढ़ में दुकान में रखे सामाग्री व दवाई बह गया जिसमें लाखों की नुकशान हो गया।
जन दर्शन में उपस्थित होकर कलेक्टर कोरबा से आपबीती की जानकारी से अवगत कराते हुए तत्काल सहयोग की मांग किया। रोहित कुमार डिक्सेना अपने परिवार सहित जन दर्शन में उपस्थित होकर कलेक्टर महोदय को बाढ़ से प्रभावित होने के वजह से बेघर होने की बात से कही।
सर्किट हाउस पाली में विधायक मरकाम से सह परिवार मुलाकात कर सहयोग के का का अपेक्षा किया विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम से रोहित कुमार डिक्सेना अपने सह परिवार सर्किट हाउस पाली में विधायक से मिलकर पूरे स्थिति बताया कि आज हम रात ठहरने के लिए दर बदर भटक रहे हैं । खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है । कभी मंदिर में सोते हैं तो कभी रिश्तेदारों के यहां तो कभी पड़ोसी के यहां । रोहित कुमार डिक्सेना के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा आज तक इस विपत्ति की घड़ी में मदद नहीं किया है । हम आपसे उम्मीद करते हैं कि इस संकट की घड़ी में सहयोग के लिए तत्काल दिशा निर्देश करेंगे। विधायक द्वारा रोहित कुमार डिक्सेना के परिवार को आश्वस्त किया कि जितना जल्द हो सके आपके रहने व खाने पीने की व्यवस्था किया जाएगा ।साथ ही आश्वस्त किया कि इस संबंध में कलेक्टर महोदय से मुआवजा राशि की मांग किया जाएगा ।
   विधायक द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग किया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का क्षतिपूर्ति की मूल्यांकन कर अविलंब राशि प्रदान किया जाए ताकि बाढ़ प्रभावित परिवार व्यवस्थित हो सके । उन्होंने आगे लिखा है कि इस बाढ़ से तालाब , मेड ,रोड, रास्ता टूट गए हैं । जिसे तत्काल सुधार कार्य की वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए जिससे आने-जाने में कोई परेशानी ना हो।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का आज विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे ।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More