नगर पंचायत पाली में शुद्ध पेयजल समस्या को लेकर विधायक मरकाम ने विधानसभा सत्र में नगरीय प्रशासन मंत्री से किया सवाल


गोंडवाना संदेश रायपुर:- पाली तानाखार विधायक श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम द्वारा नगर पंचायत पाली में शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर विधानसभा सत्र में नगरीय प्रशासन मंत्री से जानकारी चाहा कि कोरबा जिला के अंतर्गत नगर पंचायत पाली के सभी वार्डों में शुद्ध पेयजल की समस्या बहुत लंबे समय से व्याप्त है । विभाग और नगर पंचायत के द्वारा आज दिनांक तक सभी वार्डों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए उदासीनता बरती जा रही है । नल जल आवर्धन योजना के तहत पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत होने के बाद भी विगत पांच वर्षों से नगर वासियों को शुद्ध पेयजल से वंचित रहना पड़ रहा है । पानी की सुविधा न होने के कारण नगर वासियों को अनेक कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है । नगर पंचायत के उदासीनता पूर्ण रवैया से पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण नगर वासियों में शासन और प्रशासन के प्रति रोष और आक्रोश व्याप्त है । अतः नगर वासियों की हित के विरुद्ध में किए गए घोर लापरवाही उदासीनता पूर्वक कार्यों की जांच करने हेतु उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किए जाने का मांग करता हूं । जनहित में सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षण कराना चाहूंगा । जिसके जवाब में संबंधित मंत्री द्वारा जवाब दिया गया है । (क)विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार अंतर्गत नगर पंचायत पाली में जल आवर्धन योजना कार्य की मूल प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 13 / 3 / 2017 को राशि रुपए 794.16 लाख एवं पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 30 /5/2023 को राशि रुपए 990. 29 लाख की प्राप्त हुई है। (ख) स्वीकृति अनुसार जून 2024 तक किए गए कार्यों की अद्यतन जानकारी संलग्न प्रपत्र अनुसार है । अद्यतन में राशि रुपए 744. 966 लाख की व्यय किया जा चुका है जानकारी संलग्न प्रपत्र अनुसार है । (ग) योजना अंतर्गत जल शुद्धिकरण संयंत्र का निर्माण कार्य एजेंसी मेसर्स एम. ए. कॉरपोरेशन गोंदिया के द्वारा कार्य में विलंब किए जाने के कारण अपूर्ण है ।योजना के पूर्ण होने के निश्चित तिथि बताया जाना संभव नहीं है ।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More