सबसे ज्यादा राजस्व आय देने वाला जिला में शिक्षा के प्रति शासन कितना गंभीर है व्यवस्थाओं से ही पता चलता है ।
कोरबा गोंडवाना संदेश – छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से प्रारंभ हो गया है । प्रथम दिवस विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन में विधायकों द्वारा प्रश्न किया गया है । सदन में पहले ही दिन गहमागहमी देखने को मिली । विधायकों ने तारांकित व अतारांकित प्रश्न पटल पर रखे थे । जिसमें पाली तानाखार विधायक श्री तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने क्षेत्र के जर्जर स्कूल , भवन विहीन स्कूल व अहाता विहीन को लेकर सवाल किया ।
पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में कितने प्राथमिक शाला, माध्यमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय , व उच्च्तर विद्यालय भवन जर्जर हैं , और कितने भवन विहीन और अहाता विहीन है । क्या इन स्कूलों में नया भवन , अतिरिक्त कक्ष और अहाता निर्माण प्रस्तावित है का सवाल किया था । जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी पटल पर रखी की कुल 26 स्कूल भवन विहीन है । जिसमें 18 प्राथमिक शाला 7 पूर्व माध्यमिक शाला व 1 हाई स्कूल है 74 प्राथमिक शाला , 15 पूर्व माध्यमिक शाला व 2 हायर सेकेंडरी भवन जर्जर है । 257 प्राथमिक शाला , 60 पूर्व माध्यमिक शाला , 14 हाई स्कूल व 8 हायर सेकेंडरी का अहाता विहीन है । 74 जर्जर प्राथमिक शाला भवनों में से 14 प्राथमिक शाला व 15 पूर्व माध्यमिक शाला भावनाओं में से 3 पूर्व माध्यमिक शाला के लिए नए भवन निर्माण की स्वीकृति जिला खनिज न्यास मद से दी गई है । अतिरिक्त कक्ष व अहाता निर्माण प्रस्तावित नहीं है ।
इसके अलावा विधायक श्री मरकाम ने वन मंडल कटघोरा में वर्ष 2022 23 से जून 2024 तक वन विभाग द्वारा कैंपा मद से कुल कितनी राशि किन-किन कार्यों में व्यय की गई । वर्षवार जानकारी मांगी । कैंपा मद से प्राप्त राशि की खर्च करने हेतु निर्धारित मापदंड क्या है । किन-किन कार्यों में राशि व्यय करने का प्रावधान है । प्राप्त राशि में कितनी राशि खरपतवार लैंटाना उन्मूलन के लिए खर्च की गई । क्या नियम विरुद्ध कैंपा मद से खरीदी की शिकायत प्राप्त हुई है । यदि हां तो क्या-क्या सामग्री कितनी कितनी मात्रा में कितनी कितनी राशि से खरीदी की गई ।प्राप्त शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई ,
जिसका जवाब देते हुए वन मंत्री केदार कश्यप ने अवगत कराया- की वन मंडल कटघोरा में वर्ष 2022 – 23 से जून 2024 तक वन विभाग द्वारा कैंपा मद से व्यय की गई राशि का कार्यावार व वर्षवार विवरण पुस्तकालय में रखें प्रपत्र अ अनुसार है । कैंपा मद से प्राप्त राशि को व्यय करने के लिए प्रतिकरात्मक वन रोपण निधि अधिनियम 2016 व निधि अधिनियम 2016 की धारा 6 व प्रतिकरात्मक वन रोपण नियम 2018 के नियम 5 (2) , नियम 5 (3) , नियम 6(क) व नियम 6(ख) मैं उल्लिखित कार्यों में व्यय किए जाने का प्रावधान है। सुसंगत अधिनियम व नियमों की प्रति पुस्तकालय में रखें प्रपत्र ब अनुसार है । प्राप्त राशि से खरपतवार लैंटाना उन्मूलन कार्य के लिए राशि 51.12 लाख व्यय किया गया है । नियम विरोध कैंपा मद से खरीदी की कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है ।
