डीएड-बीएड संघ करेगा विधानसभा घेराव,प्रशासन को सौंपा प्रदर्शन को लेकर ज्ञापन


जानिये कब होगा घेराव-
रायपुर 15 जुलाई 2024:- छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने वाला है। 22 जुलाई से 26 जुलाई तक सत्र चलना है। इस सत्र में दो अलग-अलग संगठनों की तरफ से अब तक विधानसभा घेराव का ऐलान किया गया है। कांग्रेस जहां पहले ही कानून व्यवस्था के नाम पर विधानसभा घेराव का ऐलान कर चुकी है, तो वहीं अब छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी.एड-बी.एड संघ ने भी विधानसभा घेराव का ऐलान किया है।
बीएड डीएलएड संघ ने प्रदर्शन और घेराव को लेकर रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपा है। संघ शिक्षा भर्ती की मांग को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन और घेराव कर रहा है। अब उसी कड़ी में 22 जुलाई को विधानसभा का घेराव संघ की तरफ से किया जायेगा। घेराव की अनुमति को लेकर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। पिछले कई महीनों से अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।
डीएड-बीएड संघ की मांग-
(1) छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में अलग अलग संवर्ग के 57000 से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त जिससे बच्चों का अध्ययन अध्यापन प्रभावित हो रहा है,5000 से अधिक स्कूल ऐसे है जो एकल शिक्षकीय व 700 से ऊपर की संख्या में स्कूल शिक्षक विहीन है, जिसपर भर्ती की घोषणा तत्कालीन शिक्षा मंत्री माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा के मुख्य सत्र के दौरान की थी, किन्तु आज पर्यंत तक विधानसभा में किये गए उस घोषणा पर कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी है, ।
2) आगामी शिक्षकों की भर्ती में आरक्षित वर्ग को 5% की छूट प्रदान की जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल होने का मौका मिल सकें व उनके साथ न्याय हो सकें।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More