शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली बीकॉम प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों के संबंध में विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने विश्वविद्यालय के कुलपति से किया मुलाकात


KORBA NEWS गोंडवाना संदेश – शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में बी काम प्रथम वर्ष में अध्यनरत छात्रों के द्वारा विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम से रेस्ट हाउस पाली में मुलाकात कर परीक्षा परिणाम से असंतुष्टि जाहिर करते हुए पुनर्मूल्यांकन की मांग करते हुए उचित कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया था । जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक द्वारा आश्वस्त किया गया था कि आपके साथ अन्याय नहीं हो होने देंगे । छात्रों के द्वारा अवगत कराया गया था गत वर्ष भी हिंदी विषय में अधिकांश विद्यार्थी को फैल कर दिया गया था । छात्र छात्राओं के द्वारा बताएं जाने पर विधायक द्वारा इस प्रकार की कृत्य से असंतुष्ट होकर निंदा करते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने इस प्रकार की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कुलपति से खुद विद्यार्थियों के साथ बिलासपुर पहुंचने के लिए आश्वस्त किए थे ।
जिसके तहत अपने कथनानुसार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम द्वारा अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यों को स्थगित कर बच्चों की भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए बिलासपुर पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर बाजपेई से मिले । इस दौरान विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने कुलपति को छात्र-छात्राओं की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए उनके समस्याओं का निदान करने के लिए त्वरित कार्यवाही के लिए बोले जिस पर कुलपति ने सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन दिया । विधायक महोदय द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पत्र में किए गए कार्यवाही की जानकारी प्रदान करने के लिए भी उल्लेख किया गया ।

उपस्थित छात्राओं ने भी विस्तार से कुलपति महोदय को अपनी सारी समस्याएं से अवगत कराया छात्राओं की समस्याओं को सुनकर कुलपति द्वारा तत्काल निराकरण किये जाने हेतु रजिस्टार को निर्देशित किया गया । साथ ही सकारात्मक कार्यवाही के लिए माननीय विधायक एवं छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया गया । कुलपति जी द्वारा विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जी का शिक्षा के प्रति जागरूक होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया । साथ ही साल व श्रीफल से सम्मानित कर शिक्षा के प्रति योगदान के लिए आभार व्यक्त किया । इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम , पुरुषोत्तम टेकाम , जीतलाल बिंझवार , अनिल मरावी , कमल दास महंत एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More