Korba news गोंडवाना संदेश :- जनपद मुख्यालय पाली से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत परसदा के आश्रित मोहल्ला बोदलपारा में संचालित प्राथमिक शाला के विद्यार्थी मंच के नीचे बैठकर पढ़ने को विवश हैं विभागीय लापरवाही कहा जाए या ठेकेदारों की मिली भगत की कारगुजारी जिस भवन का निर्माण 7 साल पहले हुआ हो उस भवन को जर्जर की श्रेणी में कैसे चिन्हांकित किया जा सकता है ।यदि वह भवन जर्जर स्थिति में हुआ तो सीसी जारी करते समय निर्माण की गुणवत्ता का मूल्यांकन संबंधित इंजीनियर द्वारा किस मापदंड से किया गया था यदि जर्जर स्थिति में नहीं था तो किस ठेकेदार ने अपनी पहुंच का फायदा उठाकर विभागीय स्वीकृति कराकर सही सलामत खड़ी भवन की लेंटर तोड़कर आधा अधूरा छोड़ दिया गया है । ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार तोड़ी गई लेंटर से किसी भी प्रकार से बरसात के दिनों में पानी रिसाव नहीं हो रहा था और ना ही किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त थी लेकिन किस आधार पर सही सलामत भवन के लेंटर को तोड़ा गया है । यह बात तो विभाग के कर्मचारी अधिकारी ही बता सकते हैं क्योंकि जो पुरानी प्राथमिक शाला भवन है जो अति जर्जर स्थिति में है उसे तोड़ने की आवश्यकता थी लेकिन उसे ना तोड़कर आर्थिक कमाई करने के लिए भवन की लेंटर को तोड़ा गया है ।
