नवीन महाविद्यालय पाली में B.COM प्रथम वर्ष के 57 परीक्षार्थी में अग्रेजी में सिर्फ 4 परिक्षार्थी हुए पास


KORBA  NEWS(गोंडवाना संदेश पाली) –शिक्षा की गुणवत्ता को सुधार करने के लिए शासन द्वारा नित नए प्रयोग के माध्यम से विद्यार्थियों में शैक्षणिक कुशलता व विशिष्ट योग्यता को प्राप्त करने के लिए अनेक कार्यक्रम संपादित किया जा रहा है । जिससे विद्यार्थियों में शैक्षणिक कार्य में अभिरुचि पैदा हो सके और उसी प्रकार से समय-समय पर शासन द्वारा अध्यापक व्याख्याता प्रोफेसर के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थी को परीक्षा में शून्य अंक प्राप्त हुए हैं,मिली जानकारी के अनुसार यह मामला शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली का है, आखिर विद्यार्थी का दोष है, या महाविद्यालय के प्रोफेसर या शासन की व्यवस्था को या मूल्यांकन कर्ता को । मालूम हो की परीक्षार्थियों ने पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम से मुलाकात कर आप-बीती बताते हुए पूरे विश्वास के साथ कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है, हमारे उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन  किया जाए ।
विधायक श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जी कल अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति से छात्र-छात्राओं  के साथ से मिलेंगे,,
               नवीन शासकीय महाविद्यालय पाली 2023-24 में बी.काम. प्रथम वर्ष  के छात्र-छात्राओं ने  सर्किट हाऊस में क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया। की शिक्षा सत्र 2022-23 में भी इस तरह की  घटना  हिन्दी विषय में भी  हो चुका है, जिसकी उन्होंने कड़ी निदा करते हुए चेतावनी दी है कि  भविष्य में महाविद्यालय की बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नही की जाएगी।
        विधायक श्री मरकाम जी नें इस प्रकार की समस्या को गंभीर बताते हुए स्वयं बच्चो के साथ विश्वविद्यालय बिलासपुर पहुंचकर कुलपति जी से मिलने की बात कही है, उनके इस बात से विद्यार्थियों के मायूस चहरे में खुशी झलक पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन शासकीय महाविद्यालय पाली, के बी.काम. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत् विधार्थी जो कि वर्ष 2023-24 परीक्षा में शामिल हुए थे, उनका परीक्षा परिणाम दिनांक 08/07/2024 को जारी हुआ, जिसमें नवीन शासकीय महाविद्यालय पाली से शामिल नियमित लगभग 37 छात्र-छात्राएं एवं प्राइवेट लगभग 20 छात्र-छात्राओं कुल परिक्षार्थी थे। जिसमें से नियमित/प्राइवेट छात्र-छात्राओं सहित अंग्रेजी विषय में केवल 04 परिक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुऐ है। एवं बचे हुए छात्र-छात्राओं को पूरक घोषित कर दिया गया है कई छात्र-छात्राये ऐसे भी हैं जिनको शुन्य अंक प्राप्त हुआ है। नवीन शासकीय महाविद्यालय पाली के बी. काम. प्रथम वर्ष अंग्रेजी विषय के सभी छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक श्री मरकाम  जी से निवेदन किए है।और अपने भविष्य अंधकारमय होने से बचने के लिए और दोषियों के उपर कड़ी कार्यवाही की माँग की, ताकि भविष्य में किसी और छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड न हो ।
छात्रों का कहना है कि अंग्रेजी विषय में उन्हें शून्य से पंद्रह तक मिले हैं। छात्रों ने कहा कि उनकी उत्तरपुस्तिका का दोबारा मूल्यांकन किया जाए।
इसमें विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम,पुरुषोत्तम टेकाम ,विमल मरावी, जीतलाल बिंझवार, अनिल मरावी, कमल दास महंत, शीलवन्त जगत ,प्रमोद मेश्राम, रवि जगत,अभिषेक कुसरो आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More