माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला सोनसरी के शिक्षकों ने मिलकर बच्चों और ग्रामवासियों को कराया योग🧘🧘‍♀️



गोंडवाना संदेश/ पाली (सोनसरी):– 9 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभअवसर पर माध्यमिक शाला सोनसरी के प्रांगण में माध्यमिक और प्राथमिक शाला सोनसरी ने मिलकर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें शीलवन्त जगत जी के द्वारा बच्चों को योगाभ्यास करा कर योग के बारे में उन्होंने सरल भाषा में बताया, उन्होंने कहा की स्वस्थ्य शरीर में ही “स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास” होता है, इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ ग्रामवासियों और शिक्षकगण नें बड़चड कर भाग लिया, इस मौके पर माध्यमिक शाला के HM सीमा कश्यप जी ने प्रतिदिन योग करने को प्रोत्साहित किये,
माध्यमिक शाला के शिक्षक श्री महेश कुमार निर्मलकर जी ने योग के बारे में बताते हुए कहा की– आज  योग  हमारे बीच में आया है  तो ये  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ही देन है, जिन्होंने सर्वप्रथम 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्रमहासंघ के संबोधन में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा किया था, उनके निरन्तर प्रयास से 21 जून 2015 को पहली बार विश्व भर में योगदिवस के रूप में मनाया गया, महर्षि पतंजलि को योग  का जनक और भारत को योग का जन्मदाता माना जाता है,पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राजपथ दिल्ली में मनाया गया

इस अवसर पर H.M.  श्रीमति सीमा कश्यप, शिक्षक महेश कुमार निर्मलकर,सूरज कुमार यादव,जोगेंद्र राजपूत यवम शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष पुसऊ टेकाम,कृपा ओरकेरा,मनोज मरावी, प्राथमिक शाला सोनसरी के हेडमास्टर दारा सिंग मरकाम, जेएल श्रीवास, हरनारायण मरकाम व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुंजबाइ मरकाम, आईसीडीएस. कार्यकर्ता अनीता मरकाम व सरस्वती पोरते के साथ में शुक्रवारा बाई, चैती बाई, हरकुमारी, नीता बाई, जमुना बाई, खेलन बाई, लच्छन बाई, गुलापा, भूनेश्वरी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

Digital Griot

Leave a Comment

Read More