मंत्री रामविचार नेताम को ज्ञापन सौंप कर अ.जा. शास.सेवक विकास संघ ने आदिम जाति कल्याण विभाग के रिक्त पद पर तत्काल नियुक्ति की मांग की।।

 


रायपुर ( गोंडवाना संदेश ) :- संघ के प्रांताध्यक्ष श्री आर एन ध्रुव ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि वर्तमान में कई माह से आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ संचालक शम्मी आबिदी (आईएएस) का ट्रांसफर के बाद से विभाग में संचालक का पद रिक्त है। जिसके कारण उच्च स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन कमेटी के सचिव का पद रिक्त होने से जाति प्रमाणपत्र जांच का काम बंद है। जिसकी वज़ह से फर्जी प्रमाण पत्र धारियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाई नहीं हो पा रही है।श्री पीएस एल्मा जी (आईएएस) टी आर आई के संचालक हैं। जिन्हें संचालक आदिमजाति कल्याण विभाग का भी कार्यभार दिया जाकर छानबीन समिति का कार्य शुरू किया जा सकता है। अतः संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग के रिक्त पद पर अतिशीघ्र नियुक्ति हो। जिससे फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारियों के खिलाफ कार्रवाई में गति आ सके।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More