संवाददाता:- अनिल पोया
कोरबा/कटघोरा:- राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.130 पर स्थित रामपुर ( कटघोरा ) के बायपास चौक को पूर्व में प्रस्तावित आदिवासी वीर सेनानी शहीद वीर सीताराम कंवर जी के नाम से प्रस्ताव के अनुसार आज शहीद वीर सीताराम कंवर जी के नाम से बायपास चौक का नामकरण किया गया। विदित हो कि यह प्रस्तावित स्थल को विगत दिनों कटघोरा प्रवास के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के द्वारा उक्त चौक को सहस्त्रबाहु चौक बनाएं जाने का घोषणा किया गया है। जिससे आदिवासी समाज बेहद नाराज है। इसके परिणामस्वरूप जबतक वीर शहीद वीर सीताराम कंवर जी की मुर्ति स्थापित नहीं हो जाती, तबतक के लिए साइन बोर्ड में लिखवाकर व लगाकर जगह को शहीद वीर सीताराम कंवर जी के नाम से चौक को नामकरण करते हुए आरक्षित किया गया है। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह कंवर, सातगढ़ कंवर समाज के अध्यक्ष विजय प्रभात कंवर, रूपेश कंवर जी ( संगठन सचिव SAS ), इंद्रजीत नेटी (उपाध्यक्ष SAS ), विजय कोर्राम (ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा SAS), सुशील कुमार कोर्राम ( ब्लॉक अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा SAS ), महेंद्र पाल कंवर (ब्लॉक उपाध्यक्ष SAS), अरुण ओडे (कोषाध्यक्ष SAS) अवध किशोर, महेत्तर सिंह कंवर, शिवभरोस कोर्राम, माइकल श्रोते, सुखनंदन कंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More