गोंडवाना संदेश/ जशपुर नगर :- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विद्यालयों में लागू करने की कवायद शुरू हो चुकी है। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण हेतु डाइट जशपुर में डाइट प्राचार्य एम जेड यू सिदकी के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रभारी संजय दास तथा बी आर चौहान के नेतृत्व में 27 मई से जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का होगा ब्लेंडेड मोड में प्रशिक्षण।
जिले से चयनित राज्य स्तरीय आठ प्रशिक्षक 13 मई से 18 मई तक एससीईआरटी रायपुर में प्रशिक्षण लेकर 21 मई से 25 मई तक कुल 72 जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे चुके हैं।
ये जिला स्तरीय प्रशिक्षक पुनः डाइट जशपुर में 27 मई से 30 मई तक 4 दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण पश्चात 2 जून से जिला स्तरीय प्रशिक्षक अपने विकासखंड के चयनित जोन में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को एनईपी के तहत अध्यापन हेतु पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं 10 जून से दो या तीन चरणों में 4 दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण देंगे।
राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2022 के फाउंडेशन स्टेज के अंतर्गत फाउंडेशनल लैंग्वेज एंड न्यूमेरेसी हेतु कक्षा पहली से लेकर तीसरी तक की भाषा एवं गणित की पाठ्य पुस्तकें, अभ्यास पुस्तिका एवं शिक्षक संदर्शिका जिले के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय तक एक वर्ष पूर्व ही पहुंच चुकी है।
