अजय सिंह पोर्ते, संवाददाता सूरजपुर , छत्तीसगढ़।
सूरजपुर/ 16 मार्च 2024/
गोंडवाना संदेश।राज्यस्तरीय कायाकल्प टीम ने भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. पीसी सिसोदिया, डॉ. चिन्मय दास, सुश्री अभिलाष, सुश्री नीतू, श्री सीसी संतोष की दल द्वारा निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम टीम द्वारा सीएचसी के चिकित्सा व स्टाफ के साथ ओपनिंग बैठक की गई, तदुपरांत राज्य स्तरीय मूल्यांकन टीम द्वारा अलग-अलग कायाकल्प के आठ प्रमुख बिंदु- 1. अस्पताल का रखरखाव 2. स्वच्छता और साफ-सफाई 3. वेस्ट प्रबंधन 4. संक्रमण नियंत्रण 5. सपोर्ट सेवाएं 6. हाइजीन प्रमोशन 7. बाउंड्री वॉल के आसपास साफ-सफाई 8. इको फ्रेंडली अस्पताल विषयों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में टीम ने वार्ड, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी, प्रसव कक्ष, वैक्सीन सेंटर, लैब, एनआरसी, किचन, स्टोर, सोनोग्राफी विभाग, इमरजेंसी वार्ड, नेत्र विभाग, डेंटल विभाग, गार्डन के साथ अन्य सेवाओं सहित पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। इसी क्रम में टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों से उनके विभागों के विषय में रिकार्ड के स्टाफ इंटरव्यू करते हुए संबंधित विषय पर सवाल जवाब किए। निरीक्षण के दौरान मरीजों से मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली। वहीं भोजन की गुणवत्ता को भी जांचा परखा। अस्पताल के अंदर और बाहरी हिस्से का घंटों जायजा लेने के बाद टीम ने दी जा रही गुणवत्ता युक्त सेवाओं, कार्य दक्षता, साफ सफाई एवं अस्पताल के कर्मचारियों के टीमवर्क इत्यादि की सराहना की गई, और आगे भी 5-एस का पालन करते हुए इसी तरह अस्पताल सुव्यवस्थित बनाए रखने का निर्देश दिया गया। इस दौरान कुछ छोटी कमियों की ओर भी ध्यान आकृष्ट कर दूर करने हेतु मार्गदर्शन दिया। टीम ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ क्लोजिंग बैठक करते हुए सीएचसी में व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उत्तम सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिंस जायसवाल, श्रीमती शुभम श्रीवास्तव, श्री विवेकसदन नाविक, कायाकल्प ब्लॉक नोडल डॉ अविनाश कुमार, डॉ राजेंद्र कवंर, डॉ राकेश सिंह, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ साकेत वर्मा, डॉ साधना शांडिल्य, डॉ गोकरन, डॉ अनुराग तिवारी, डॉ सचिन, बीपीएम कंचन जायसवाल, आरएमए तोपान सिंह दायमा, ओएओ अमित चौरसिया, वरिष्ठ नर्सिंग सिस्टर रागिनी मांझी, नर्सिंग ईन्चार्ज दिव्या रानी, ओलिभा, प्रीति, दीपअंजना, दीप्तिप्रिया, आश्रिता, लक्ष्मी, सोनी कुमारी, देवमणि, किरण साहू, असीमाकुजूर, राजकुमारी, बीएएम राम सिदार, बीईटीओ केपी रवि, विभा, मानमती, राकेश जायसवाल, सौरभ, रामप्रकाश, पीताम्बर, वितेश, पुष्पराज तिवारी, नहरसिंह, मिथिलेश दुबे, संजू, अमूना, मीरायादव, रामबाई, रेखा, बराती, सुरेश, महेन्दर, रविनाराण, अशोक, दीपेश, कमली एवं मितानिन व महिला समूह, पीआरई सदस्य तथा मरीज उपस्थित रहे।
