पाली ( कोरबा ) गोंडवाना संदेश -गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कोरबा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम द्वारा 3अप्रेल को ग्राम तिवरता पहुंच कर गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के प्रणेता दादा हीरासिंह मरकाम के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर क्षेत्र की विकास के लिए कामना कर अपनी दैनिक जनसंपर्क कार्यक्रम प्रारंभ किया।
गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के प्रणेता दादा हीरासिंह मरकाम के सबसे ज्यादा करीबी जो कोरबा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तिवरता में दादा हीरासिंह मरकाम के समाधि स्थल में मत्था टेका । तत्पश्चात ग्राम रैनपुर में जनसंपर्क के दौरान उपस्थित ग्रामवासी को संबोधित करते हुए अपने उद्बबोधन में कहा कि क्षेत्र की विकास के लिए आपको राजनैतिक स्वाभिमानी होना होगा । तभी आपके क्षेत्र के विकास के लिए योग्य व्यक्ति संसद में पहुँच कर आपको संवैधानिक अधिकार दिलाएगा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोई व्यक्तिगत लाभ के उद्देश्य से राजनीति नहीं करता बल्कि गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के माध्यम से समाज का सर्वागीण विकास के लिए राजनीति कर रहा हैं। चुनावी घोषणा कर मतदाता को भ्रमित करना नहीं चाहते यदि आप क्षेत्र की विकास चाहते हैं तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के चुनाव चिन्ह आरी छाप पर मतदान कर स्वयं विजय होकर क्षेत्र की विकास में अपना भागीदारी सुनिश्चित करें। चुनाव हर 5 साल में होना है ।लेकिन कोई राजनैतिक व्यक्ति आपको संवैधानिक रूप से आत्मनिर्भर करने के लिए प्रेरित नहीं करेंगे । आगे उन्होनें ने कहा कि गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के माध्यम से हम आपको हमेशा सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए प्रेरित करते रहेंगे। दादा हीरासिंह मरकाम के सपना को साकार करने के लिए लोगों से आग्रह किया कि समाज को समृद्धिशाली बनाने के लिए एक मुट्ठी चावल से गोंडवाना का कल्याण के लिए आग्रह किया। ग्राम उसलापारा पाली में शोकाकुल टेकाम परिवार में शामिल होकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को दुख के इस घड़ी में सांत्वना दिए। इस अवसर पर रायसिंह जगत (जिला प्रवक्ता कोरबा), अनिल मरावी (प्रदेश सचिव युमो. छतीसगढ़) , जगत नेताम जिलाध्यक्ष(गोंगपा युवा मोर्चा कोरबा), भुवनेश्वर टेकाम(जिला महामंत्री युमो.कोरबा) कमल महंत (जिला अध्यक्ष पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ),जयप्रकाश मरावी ब्लाक अध्यक्ष (गोंगपा युवा मोर्चा पाली) , शिलवंत जगत ब्लाक सचिव (गोंगपा युवा मोर्चा पाली), गिरिवर नेताम (ब्लॉक उपाध्यक्ष पाली) कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
