माध्यमिक शाला सोनसरी में किया गया “नेवता भोज” कार्यक्रम का सफल आयोजन।

पाली(कोरबा) गोंडवाना संदेश- शासकीय माध्यमिक स्कूल सोनसरी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्कूलों में बच्चों के लिए चलाये जा रहे नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती सीमा कश्यप मेडम जी की ओर से उनके सुपुत्री के जन्म दिवस के शुभ अवसर में  किया गया । उक्त कार्यक्रम में  प्रमुख रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मनीराम मरकाम जी उपस्थित रहे , जिन्होंने सफल कार्यक्रय की सराहना करते हुए ग्रामीणों को इस कार्यक्रम के प्रति प्रेरित किया। इस मौके में नोडल प्राचार्य  श्री जे. एस. पैकरा जी , (सी.एस.सी.) श्री पी. एल. कोराम जी, एवं SMC सोनसरी के अध्यक्ष  पुषऊ राम टेकाम व सदस्यगण शीलवंत जगत, चंद्रभवन मरकाम, कैलाश श्याम पप्पू आर्मो व बच्चों के पालक उपस्थित रहे ।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More