भूविस्थापित कल्याण समिति बुड़बुड के अनिश्चित कालीन हड़ताल को गोंगपा नें दिया समर्थन।


गोंडवाना संदेश ( कोरबा ) :- उपक्षेत्रीय परियोजना सरायपाली के प्रभावित भूविस्थापित ने प्रबंधन के वादा खिलाफी के विरोध में खदान के मुख्य द्वार में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठकर वादा निभाओ पुनर्वास की राशि तत्काल दो के नारे लगाते हुए मांग पर अड़े हुए हैं ।मिली जानकारी के अनुसार ओपन कास्ट सरायपाली बुड़बुड़ के भू स्थापितों के द्वारा पूर्व में प्रबंधन के विरोध में कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन बार-बार प्रबंधन द्वारा सिर्फ झूठा आश्वासन देकर आंदोलन को खत्म कर देते थे। लेकिन इस बार ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से चैलेंजिंग मूड में नजर आए ग्रामीणों का कहना है, कि जब तक पुनर्वास व बोनस की राशि 8 लाख नहीं दिया जाता तब तक यह आंदोलन खत्म नहीं होने वाला। प्रबंध मैनेजर द्वारा ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया गया जो विफल रहा क्योंकि पूर्व में भी प्रबंधक चौहान द्वारा उच्च अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दिया अपना समर्थन
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार ने भू स्थापितों के आंदोलन में उपस्थित होकर अंतिम लड़ाई तक समर्थन करने का वचन देते हुए उन्होंने कहा कि कोरबा के जनता पेसा अधिनियम का सही तरीका से अध्ययन नहीं किया। यदि किया होता तो यह खदान आज ग्राम सभा के अधीन संचालित होता।यहां कोई एसईसीएल प्रबंध नहीं है, बल्कि वह सिर्फ नाम के हैं असली संचालन कर्ता स्टार एक्स है ।
आगे उन्होंने प्रबंधन को आधे हाथों लेकर कहा कि एसईसीएल सपनों का सौदागर हो गया है जमीन हासिल करने तक सपने दिखाकर लोगों को भ्रमित कर देता है । जैसे ही जमीन अधिग्रहण हो जाता है अनेकों प्रकार के शर्त और नियम कायदे बताना चालू कर देते हैं । कोरबा जिला का वातावरण प्रदूषित हो चुका है । आने वाले समय में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा ।

आंदोलन को सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने दिया समर्थन
कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा द्वारा ग्रामीणों को समर्थन में कहा कि हमारे द्वारा पूर्व में ग्रामीणों के साथ खड़ा होकर उनकी लड़ाई में सहभागिता नहीं निभा पाए ।इसके लिए हमें खेद है लेकिन अब हमेशा ग्रामीणों के साथ खड़ा रहूंगा । इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए विधायक पाली तानाखार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर अंतिम संघर्ष तक साथ चलने का वचन दिया ।
आंदोलन स्थल पर तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार , प्रशांत मिश्रा सांसद प्रतिनिधि , कुलदीप मरकाम विधायक प्रतिनिधि , विमल कुमार गोंड संभागीय अध्यक्ष गोंगपा कोरबा , रायसिंह जगत , यशवंत लाल , कीर्ति बिंझवार सरपंच प्रतिनिधि , जगत नेताम जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा , जयप्रकाश मरावी युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष , शीलवंत जगत , रवि जगत , राम भजन जगत , लोकेश मरकाम , शोभा ध्रुव , राधे टेकाम , कमल दास महंत एवं सैकड़ों भूविस्थापित उपस्थित रहे।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More