बिंद्रानवागढ़ राज-आदिवासी ध्रुव गोंड समाज का वार्षिक अधिवेशन संपन्न


डाकेश्वर मरई बिन्द्रानवागढ़, आज 17 मार्च, 2024 को बिन्द्रानवागढ़ में राज-आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज का वार्षिक अधिवेशन ग्राम-भिलाई गरियाबंद में सम्पन्न हो हुआ । इस दो दिवसीय अधिवेशन में समाज के विभिन्न पदाधिकारी, कर्मचारी, और सदस्यों ने उपस्थिति दी।

अधिवेशन के उद्घाटन में सर्वप्रथम कलशयात्रा और बड़ा देव महाआरती के बाद समाज प्रमुखों ने सामाजिक बुद्धिजीवी के उद्बोधन स्वरूप विचार दिए। इसके अलावा शंकर छेदैहा जी ने आदिवासी नेंग-दस्तूर, रीति-रिवाज, संस्कृति-सभ्यता, और रूढ़ि-परम्परा के बारे में विस्तार से लोगों को बताया ।

उन्होंने भारत देश और अन्य देशों में निवासरत आदिवासियों के बारे में और भारत में आर्य, मुगल, और अंग्रेजों के आगमन से गोंडी धर्म में क्या परिवर्तन आया इस पर भी चर्चा की इस अधिवेशन में शिक्षा, रोजगार, व्यापार जैसे बहुमुखी विकास योजनाओं के बारे में भी चर्चा हुई। आने वाले जिला महाबैठक के लिए सभी को सादर निवेदन किया गया है।

समाज प्रमुखों की उपस्थिति इस तरह है

राज आदिवासी ध्रुव गोंड समाज से “राज संरक्षक” नरसिंग ध्रुव, लालजी ध्रुव राज अध्यक्ष, अशोक मरकाम, बालाराम छेदैहा, शंकर ध्रुव, बृजलाल मरावी, रामजी ध्रुव, तेजराम नेताम, अंजोर कुंजाम, गणेश कुंजाम, मोहन मरकाम, परदेशी नेताम, बिष्णु नेताम मीडिया प्रभारी, सुखचन्द मरकाम राज संचालक, कोमल मंडावी राज सहसंचालक, डाकेश्वर मंडावी ग्राम गाड़ाघाट कुरूद परिक्षेत्र पंडापुजारी, अर्जुन नेताम, भुनेश्वर कोर्राम, उर्वशी ध्रुव राज अध्यक्ष महिला प्रभाग, पार्वती ध्रुव राज उपाध्यक्ष उपस्थित थे ।

 

Digital Griot

Leave a Comment

Read More