देश को पूँजीपतियों के हाथों जाने से रोकना होगा-तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम


चिरमिरी ( महेंद्रगढ़ ) गोंडवाना संदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम , लोकसभा प्रत्याशी सरगुजा डॉक्टर एल एस उदय के पक्ष में चुनाव के संबंध में कार्यकर्ता सम्मेलन मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोदरी पारा चिरमिरी के सत्संग भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित अतिथि व कार्यकर्ताओं द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसके बाद कार्यकर्ता सम्मेलन को कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव आप लोगों के लिए चुनौती पूर्ण चुनाव हैं । आप सबकी जिम्मेदारी है आप दादा मरकाम के सच्चे सिपाही हैं और आप सच्चे सिपाही ही दादा मरकाम के आंदोलन को सफल करेंगे । लोकसभा प्रत्याशी डाक्टर एल एस उदय ने भी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि बूथ कमेटी का तत्काल गठन कर डोर टू डोर गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के संदेश को पहुंचाएं ।संजय सिंह कमरों प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारी से कहा कि आप सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए कार्य करें । कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के प्रणेता दादा हीरा सिंह मरकाम ने यह आंदोलन देश के मूल निवासियों के लिए चलाया है । आज देश के मूल निवासियों के लिए चुनौती है । देश अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक और सामाजिक गुलामी की ओर जा रहा है । लोकसभा चुनाव जीतकर आप स्वयं सांसद के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर देश के सबसे बड़ी पंचायत में बैठने का अवसर है और इस अवसर को प्राप्त करने का सुनहरा मौका है आप गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के रास्ते चलकर सफल कर सकते हैं ।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More