पाली (कोरबा ) गोंडवाना संदेश – पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम अपने दैनिक जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान 1 अप्रैल को ग्राम पंचायत परसदा के आश्रित मोहल्ला बोदलपारा में ग्रामवासी से रूबरू हुए ।

विधायक पाली तानाखार द्वारा पूर्व निर्धारित दैनिक जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत परसदा के आश्रित मोहल्ला बोदलपारा में मोहल्लावासियों से भेंट मुलाकात कर सुख-दुख की चर्चा कर गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के प्रणेता दादा हीरा सिंह मरकाम जी का सपना एक मुट्ठी चावल से गोंडवाना का महाकल्याण की सपना को साकार करने के लिए उपस्थिति मातृ शक्तियों को एक मुट्ठी चावल की बचत से समाज को कैसे समृद्धिशाली बनाया जा सकता है, इस पर चर्चा कर 2800 ₹ का अंशदान सहयोग राशि से गोंडवाना मातृशक्ति अन्न बचत बैंक का शुभारंभ किया गया । जनसंपर्क के दौरान उपस्थित ग्रामीण व मातृ शक्तियों के द्वारा एक मुट्ठी चावल से गोंडवाना का महाकल्याण को सफल बनाने के लिए शुभारंभ के अवसर पर यथा योग्य राशि जमा किया गया । विधायक द्वारा उक्त राशि को मातृ शक्तियों को सौंप कर विधिवत समूह का गठन कर बैंक में खाता खुलवाकर राशि को प्रति माह जमा कर जरूरतमंद समूह के सदस्यों को निर्धारित राशि जमा होने के बाद प्रदान करने की सलाह दिया गया । जनसंपर्क के दौरान कोरबा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम भी उपस्थित रहे उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि जिस प्रकार से आप लोगों ने विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पक्ष में मतदान कर विजय हासिल किया है । उसी प्रकार से एकता स्थापित कर लोकसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के चुनाव चिन्ह आरी छाप पर मतदान कर स्वयं कोरबा लोकसभा क्षेत्र का सांसद निर्वाचित होकर क्षेत्र की विकास करने में अपनी सहभागिता निभाएं जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से हरि सिंह नेताम विधानसभा प्रभारी पाली ब्लॉक , प्रदीप पोर्ते अध्यक्ष गोंडवाना गोंड समाज सोसायटी केंद्र सिल्ली, महा सिंह खुसरो अध्यक्ष गोंडवाना गोंड समाज सोसायटी केंद्र शिवपुर , चैतराम श्याम , बहोर सिंह मरावी , राजकुमार पोर्ते , महेंद्र मरावी गंगाराम कश्यप , कार्तिक राम सिदार एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
