गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने उपचुनाव अमरवाड़ा में समर्थन दे रहे पार्टियों व संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त किया ।


गोंडवाना संदेश ( पाली ) कोरबा – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देव रावेन भलावी को दिए जा रहे समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने आभार पत्र जारी करते हुए व्यक्त किया है कि जिस प्रकार से वर्तमान में देश के मूल निवासियों के साथ गैर संवैधानिक रूप से दुर्व्यवहार किया जा रहा है वह निश्चित ही देश के शोषित , पीड़ित आदिवासी समुदाय के लिए बहुत ही चिंताजनक है ।गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के संस्थापक गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम के आंदोलन एवं विचारों से प्रभावित होकर जय आदिवासी युवा शक्ति , भारत आदिवासी पार्टी और भीम आर्मी जैसे अनेक सामाजिक संगठन प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पक्ष में समर्थन देकर आंदोलन की राजनीतिक आंदोलन को बल दिया है । निश्चित ही यह समर्थन राजनीतिक सफलता को हासिल करेगा । उनके द्वारा भविष्य की राजनीति के संबंध में अपने विचार रखते हुए व्यक्त किया है की भविष्य में मूल निवासी समुदाय को संवैधानिक रूप से अधिकार दिलाने के लिए एक मंच पर आकर हमें सामाजिक एकता का परिचय देना होगा ।राजनीतिक सत्ता हासिल करने के लिए वैचारिक रूप से एक होने की जरूरत है क्योंकि राजनीति विचारों से चलती है आज सभी संगठन जो मूल निवासी समाज की पीड़ा को समझता है । निःसंदेह दादा हीरा सिंह मरकाम के विचारों से प्रभावित हैं । जब भी आवश्यकता पड़े हम आपस में विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए तत्पर हैं ।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More