एक सशक्त संगठन निर्माण करना हमारी पहली प्राथमिकता-सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन

 

अजय सिंह पोर्ते, संवाददाता
सरगुजा संभाग छत्तीसगढ़।

अम्बिकापुर/छत्तीसगढ़।
गोंडवाना संदेश न्यूज। विगत दिनांक -17/03/2024 को दिन रविवार को दोपहर बारह बजे से सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन का तीसरा सत्र का बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के मशहूर कलाकार अभिनेता श्री विनय अम्बष्ट जी थे। एवं विशिष्ट अतिथि श्री कृष्णानंद तिवारी जी (वरिष्ट रंगकर्मी ),श्री संतोष सरल जी(कवि,गायक),थे। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रंजीत सारथी जी (संस्कार भारती के अध्यक्ष, एवं वरिष्ठ साहित्यकार ) ने किया। कार्यक्रम का शानदार संचालन सुश्री माधुरी सिंह ने किया। इस बैठक में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई जिसमें सर्वप्रथम रंगमंच के विस्तार ,व नामकरण तथा आगामी रणनीती पर चर्चा हुई। बहुत जल्द रंगमंच से जुड़े कलाकारों की लिस्ट जारी की जाएगी। जो भी रंगकर्मी रंगमंच से जुड़ना चाहते हैं। वे अपना नाम दे सकते है। साथ ही जो नाम शामिल हुए हैं इनमें बुद्धम श्याम , विनय अम्बष्ट , जितेंद्र बिंदू , माधुरी सिंह , देवेश बेहरा , देवेंद्र दास सोनवानी, विनितेश गुप्त , दिनेश कुमार केहरी, रंजीत सारथी , कृष्णानंद तिवारी, सहस आयाम ,राम प्रकाश यादव, पारसनाथ पावले जी हैं। सरगुजा रंगमंच की रूपरेखा बहुत जल्द तैयार की जाएगी।
साथ ही सबने अपनी अपनी राय संगठन के विस्तार को लेकर रखा और सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि अगली बैठक में एशोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

यह संगठन संभाग स्तरीय का होगा बहुत जल्द इसका रजिस्ट्रेशन भी हो जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है। अगले बैठक के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।
हमारा मूल उद्देश्य सरगुजा संभाग के सभी कलाकारों के हित में खड़ा होना है। उनके सम्मान और स्वाभिमान एवं हक अधिकार के लिए एक सशक्त संगठन का निर्माण करना है। संगठन चाहता है सरगुजा संभाग के सभी वर्ग के कलाकार इस संगठन में जुड़े तथा मजबूती के साथ संगठित हों। कार्यक्रम में आए आदरणीय संतोष सरल जी ने इसे बहुत निर्णायक पहल माना और इस संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि यह कलाकारों के लिए नेक पहल है और यह सरगुजा में यह पहल बहुत पहले हो जाना चाहिए था। किंतु कहा जाता है आगम चेति सदा सुखी। हम सबका दायित्व बनता है कि हम संगठन को मजबूत करें। आपने कहा मेरे तरफ से जो भी सहायता होगी मैं उसे अवश्य पूरा करूंगा। सभी को जुड़ने को कहा। साथ ही भविष्य में सभी स्थानीय कलाकारों को सम्मान मिले , सर्वप्रथम प्राथमिकता मिले इसके लिए एशोसिएशन हर संभव प्रयास करेगा। इसके लिए सभी कलाकारों का एशोसिएशन में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। मुझे विश्वास है भविष्य में एशोसिएशन एक सशक्त टीम बनकर कलाकारों के हर दुखदर्द में खड़ा होगा। संगठन इस पर अपनी रणनीति तैयार कर रहा है। कलाकारों का अपना मंच हो , अपना भवन हो इसके लिए निगम प्रशासन से मांग करेगा ताकि सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम एशोसिएशन के माध्यम से तय हो सके। साथ ही महोत्सव के कार्यक्रमों में भी स्थानीय कलाकारों को भरपूर अवसर मिले। इसके लिए स्थानीय कलाकारों के आवेदन में एशोसिएशन का अपना कोटा होगा। जिसे संस्कृति विभाग को मान्य करना होगा। कलाकारों के लिए पेंशन योजना की मांग प्रमुखता से रखी जाएगी। इस तरह आपने अपने विचार रखे।

इसी कड़ी में सभी कलाकारों को सदस्या लेने की बात भी प्रमुखता से रखी गयी। साथ ही सभी वर्ग के कलाकारों को जोड़ने की बात सबने कही। अब ग्रामीण स्तर से लेकर शहर के सभी कलाकारों को संगठन से जोड़ा जाएगा। ताकि उनके हुनर को सही दिशा में पहचान मिल सके। बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए समर कैम्प के माध्यम से समर कैंम्प आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में और भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये जो हमारे रजिस्टर में दर्ज हैं।

आज के बैठक में सांस्कृतिक विभाग के सांस्कृतिक विभाग प्रमुख बुद्धम श्याम को एवं श्री रंजीत सारथी जी को सर्वसहमति से बनाया गया । जिसका सभी ने स्वागत किया है।
शानदार संचालन माधुरी सिंह जी ने किया । उनका भी हृदय से आभार । आपके माध्यम से यह बैठक संपन्न हुआ। एशोसिएशन इसके लिए सदैव आभारी रहेगा।
आज के बैठक में शामिल हुए कलाकार हैं जिनमें प्रमुख रूप से श्री विनय अम्बष्ट जी , श्री कृष्णानंद तिवारी जी, श्री संतोष सरल जी , बुद्धम श्याम जी, श्री रंजीत सारथी जी , जितेंद्र बिंदू जी , राहुल पांडे जी देवेश बेहरा जी , सहस आयाम जी , दिनेश कुमार केहरी जी, राम प्रकाश यादव, प्रणव चक्रवर्ती जी, देवेंद्र दास सोनवानी जी, विनितेश गुप्त जी , पारसनाथ पावले जी, जय गुप्ता , अशोक कुमार कुशवाहा जी , माधुरी सिंह जी , राकेश नामदेव एव अन्य कलाकार साथी मौजूद रहे। आज का बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
आज के बैठक को जिन लोगों ने सफल बनाया उन सभी कलाकारों का एशोसिएशन हृदय से आभार व्यक्त करता है।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More